नई दिल्ली, जनवरी 25 -- ओप्पो का नया फोन आने वाला है। यह कंपनी का नया फोल्डेबल फोन है। इसका नाम Oppo Find N6 है। फोन की चीन में एंट्री चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद फरवरी या मार्च में हो सकती है। ग्लोबल यूजर्स को भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। गुड न्यूज यह है कि यह फोन ग्लोबल मार्केट में भी जल्द एंट्री कर सकता है क्योंकि इसे हाल में कई सारे सर्टिफिकेशन मिले हैं। TDRA लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर CPH2765 है। इसी मॉडल नंबर वाले डिवाइस को TUV और IMDA पर भी देखा जा चुका है। IMDA लिस्टिंग के अनुसार यह फोन eSIM सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, TUV लिस्टिंग की मानें, तो फोन में कंपनी 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग देने वाली है।इन फीचर्स से लैस हो सकता है फोन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो का यह फोन 8.12 इंच के फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले के सा...