झांसी, जून 12 -- सरसौल, संवाददाता। महाराजपुर थाने के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर आगे चल रहे लोहे का गर्डर लादे दूसरे ट्रेलर से जा टकराया। हादसे में गर्डर पीछे चल रहे ट्रेलर के केबिन में जा घुसे। जिससे गर्डरों के बीच केबिन में फंसे चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने हाइड्रा, कटर व जेसीबी के सहारे जैसे-तैसे केबिन को तोड़कर व काटकर चालक के शव को बाहर निकाला। फिर परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। राजस्थान के जोधपुर नारायन नगर बालसेर निवासी 30 वर्षीय सोमाराम ट्रेलर चालक थे। जबकि जोधपुर रुगाराम करणी निवासी उनका रिश्तेदार भल्लाराम खलासी है। खलासी भल्लाराम ने बताया कि झारखंड रामगढ़ से लोहे के गर्डर ट्रेलर में लादकर वे राजस्थान नागौर स्थित एक फैक्ट्री में जा रहे...