समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर से होकर गुजरने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस (15232) के कोच में एक यात्री का बैग व एक थैला छूट गया। इसकी सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अश्विनी कुमार ने समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के आते ही उक्त दोनों सामान को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट लाया और इसकी जानकारी यात्री निवास दास को दी। जानकारी मिलते ही यात्री ने समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर कागजी औपचारिकता के बाद अपना सामान सही सलामत प्राप्त किया। दूसरी ओर ट्रेन संख्या 05271 में भी यात्री का सामान छूट जाने की जानकारी पर हेड कांस्टेबल रविकेश कुमार ने समस्तीपुर में ट्रेन के पहुंचते ही सामान बरामद किया। सूचना पर पहुंचे यात्री राजीव रंजन को जांच पड़ताल के बाद उनका बैग उन्हें सौंप दिया गया। यह जानकारी देते हुये आरपीएफ सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कुमार ने बताया कि समस...