सोनभद्र, जून 15 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बंद खनन बैरियर चढ़ाई के पास रविवार की शाम पांच बजे दो ट्रक आपस में भिड़ गए। घटना में चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रांत के रायगढ़ से लोहे की पाइप लादकर एक ट्रक गाजियाबाद जा रहा था। खनन बैरियर चढ़ाई के पास पाइप लदे ट्रक को उसी साइड से आ रही कचड़ा लदा दूसरी ट्रक ने धक्का मार दिया। घटना में चालक पुष्पेंद्र और पप्पू पुत्रगण सूरज भान, आदित्य पुत्र मुकेश कुमार निवासी तेरियां ईटा एक ही परिवार के तीन लोग एवं साथ में मौजूद अली हुसैन पुत्र कमालुद्दीन निवासी छपरा बिहार घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक को गंभीर चोट आई। तीन ट्रक सवारों को हल्की चोंटे आई है। ट्रक चालक समेत कुल चार लोग ट्रक में सवार थे। घायलों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां उपचार हो रहा ह...