सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद भवानीगंज थाना क्षेत्र के बेंवा-भड़रिया मार्ग पर स्थित भड़रिया चौराहे पर बने पुलिस बूथ के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों के चालकों को हल्की चोट आई। उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। वहीं मौक़े पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल करा दिया। बलरामपुर जिले से एक ट्रक दाल लादकर बलिया जा रहा था। बुधवार की रात नौ बजे भड़रिया चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ को पार करते ही भवानीगंज मार्ग से डुमरियागंज की ओर से नेपाल जा रहे कोयला लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों से चालकों को उतारा गया। उनको लगी चोट का इलाज कराने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वाप...