फरीदाबाद, जनवरी 14 -- पलवल, संवाददाता। सोहना रोड पर बुधवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई। हादसे के कारण रोड घंटों तक बंद रहा। पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और यातायात बहाल कराया। दुर्घटना धतीर और जैंदापुर गांव के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक-ट्राला पलवल से सोहना की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक लकड़ियों के टुकड़े भरकर सोहना से पलवल की तरफ आ रहा था। दोनों ट्रकों की जोरदार टक्कर से चिंगारी निकली और उनमें तुरंत आग लग गई। आग लगने के कारण पलवल-सोहना रोड पूरी तरह से जाम हो गया। दुर्घटनास्थल से दोनों तरफ लगभग पांच-पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही धतीर पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझान...