मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मीनापुर। रामपुरहरि थाने के धर्मपुर के समीप गुरुवार शाम छह बजे दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक का पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद एक घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू कराया। थानेदार शिवेंद्र कुमार ने बताया कि बालू लदा ट्रक सीतामढ़ी की तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। हादसे में खाली ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...