औरैया, जनवरी 21 -- अजीतमल, संवाददाता। भोगनीपुर प्रखण्ड की निचली गंग नहर के किनारे अवैध खनन की शिकायतें लगातार खनन विभाग और पुलिस तक पहुंच रही थीं। नहर विभाग ने नहर और बम्बो की सफाई के बाद सिल्ट उठाने का ठेका दिया था, लेकिन इसकी आड़ में नहर की पटरी पर बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा था। बुधवार की सुबह खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मौके पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी, चार ट्रैक्टर और एक डंफर सीज कर कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध खनन रोकने और नहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई। खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने बताया कि नहर पटरी पर खनन करने वाले ठेकेदारों ने नहर विभाग से केवल सिल्ट उठाने की अनुमति ली थी, लेकिन इसके विपरीत भारी मा...