कानपुर, दिसम्बर 31 -- - टीएसएच में होगा आयोजन, प्रदेश भर के 100 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - प्रदेश भर के खिलाड़ी रैंकिंग को बेहतर कर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए अपनी तैयारी परखेंगे कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब की ओर से स्व. केके शर्मा मेमोरियल स्टेट चैम्पियनशिप दो से चार जनवरी के बीच आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में होगी। स्टेट चैम्पियनशिप में प्रदेश के 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें शहर के 12 खिलाड़ी रैंकिंग को बेहतर करने की चुनौती पेश करेंगे। प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 बालक, पुरुष और अंडर-17 बालिका और महिला वर्ग में होने वाली स्पर्धा में धामपुर के शीर्ष खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे। यह जानकारी बुधवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में का...