पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया और आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में दो जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही शीतलहर और शीत दिवस जैसी स्थिति बने रहने की चेतावनी दी गई है। शनिवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज बेहद सर्द रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। शनिवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान महज 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय आद्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं शाम में भी आद्रता 93 प्रतिशत बनी रही। अत्यधिक आद्रता और ठंडी पछुआ हवाओं के चलते पूरे दिन कोल्ड वेव की स्थिति बनी रही। दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठंड का असर और अधिक बढ़ गया। अहले सुबह दृश्यता 100 मीटर के आसपा...