उरई, अक्टूबर 12 -- कुठौंद। संवाददाता दौलतपुरा में चोरों ने रात में एक दर्जन बकरियों की चोरी कर गाड़ी में भरकर ले गए। जब सुबह जानकारी हुई तो आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। कुठौंद थाना के दौलतपुर के भरतराम ने बताया सात बकरियां बाड़े में बंधी थीं देर रात गांव के लोगों के अनुसार पता चला कि काली कार गांव में आई थी। बकरियों की रस्सी काटकर गाड़ी में डालकर ले गए। वहीं चौथ के दिनेश बाजपेई ने बताया पांच बकरियां चोरी कर ले गए। सुबह जब उनको जानकारी हुई तो उन दोनों ने तहरीर पुलिस को तहरीर देती है। इस मामले में जब पुलिस थाना प्रभारी अरुण राय से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है। बकरियों के मालिकों ने बताया कि चोरी गई बकरियों की कीमत 160000 रुपए आंकी गई है। जैसे ही चो...