हाथरस, अगस्त 30 -- दो जगहों पर हुई बाइकों की भिड़ंत, पांच घायल - मेंडू रोड पर गांव सोखना के निकट देररात को हुआ हादसा - दिन में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल - पांच घायलों को से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया गया रेफर हाथरस। मेंडू रोड पर शुक्रवार को हुए दो सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन रोड पर गांव सोखना के निकट देररात को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें मेंडू निवासी मनोहर पुत्र गीतम घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की दे रशाम को सिकंदराराऊ रोड एआरटीओ दफ्तर के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घा...