शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- रोजा। जनपदीय एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने रोजा और सिंधौली क्षेत्र में हुई चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने शराब और सर्राफा की दुकानों से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा माल बरामद किया। एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। शनिवार की देर रात करीब 12 बजे मुकरमपुर से उदियापुर जाने वाले रास्ते पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। रविन्द्र पुत्र गजेन्द्रपाल, 28 वर्ष, ग्राम धमोरा, थाना भमोरा, जनपद बरेली पर चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट में कई मामले दर्ज हैं। शहनूर पुत्र अलीदराज, 22 वर्ष, ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग, थाना रोजा पर एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और चोरी के मामले पहले से भी दर्...