मेरठ, दिसम्बर 13 -- रोहटा। शुक्रवार दोपहर रोहटा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब दो छात्रों के गुटों में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र फरार हो गए थे। लोगों ने कहा कि रासना आश्रम चौराहे पर दोनों गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई। करनावल निवासी एक छात्र को पीटा गया। हंगामे के दौरान 4-5 बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हथियार लहराते बाइक सवार युवक दबंगई दिखाते हुए रोहटा चौकी के सामने फरार हो गए। सूचना के काफी देर बाद रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक भाग चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...