काशीपुर, सितम्बर 5 -- जसपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगीची के दो होनहार छात्र दिशांत और सिमरन कौर ने राजीव नवोदय विद्यालय खटीमा के लिए चयन होने पर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस सत्र में इस स्कूल से कक्षा पांच के 05 छात्रों का चयन जवाहर नवोदय में हो चुका है। बच्चों के चयन पर जितेंद्र कुमार, अमित त्यागी, पंकज चौहान, रतन सिंह, उवेश, आंचल महबूब त्यागी ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...