रुडकी, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के इमलीखेड़ा स्थित कौशिक पब्लिक स्कूल की कक्षा नौवीं की मेधावी छात्राएं आरुषी आर्य एवं दिक्षी चौधरी का चयन नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित छात्राओं में से एक कर्नाटक तथा दूसरी तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। छात्राओं के चयन पर विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक मुकेश कौशिक ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यालय के अनुशासित वातावरण का परिणाम है। छात्राओं के चयन से उनके परिजनों में भी खुशी और उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...