मेरठ, जनवरी 11 -- दो नाबालिक छात्राओं के 24 घंटे से अधिक समय तक लापता रहने का एक गंभीर मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम से गायब छात्राओं की सूचना के बावजूद पुलिस ने शुरुआती स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हालात तब बदले जब शनिवार सुबह चौकी पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बढ़ते दबाव और तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस हरकत में आई और मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया। 10वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं शुक्रवार को स्कूल से घर लौटने के बाद कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल फोन बंद मिले। अनहोनी की आशंका के चलते परिजन रातभर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश करते रहे, मगर कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों का आरोप है जब वे शुक्रवार रात मदद के लिए...