मथुरा, अगस्त 25 -- वृंदावन, कोतवाली पुलिस ने रविवार को चोरी के वाहन से जा रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर रुकमणि विहार क्षेत्र से 10 मोटर साइकिल बरामद की। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि रुकमणि विहार गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान हर्षित एवं अमित निवासी नौगांव, छाता को गिरफ्तार किया। जिस मोटर साईकिल पर दोनों सवार थे, उसे ताज होटल, मथुरा से आठ जुलाई को चुराया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल रुकमणि विहार में खाली प्लॉट में खड़ी है। पुलिस ने सभी मोटर साईकिल बरामद कर उनके मालिकों की जानकारी कर रही है। इनके तीन और साथी विजय संजय और बनिया फरार हैं। फरार अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों को 5-10 हजार में बेचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...