मेरठ, जनवरी 15 -- दौराला। पुलिस ने पबरसा मार्ग पर मंगलवार रात गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने युवकों से पूछताछ कर कृषि विवि के पास एक सप्ताह पूर्व एक मोबाइल टावर पर हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। हिरासत में लिए चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर की रात चोरों ने कृषि विवि के पास स्थित एक मोबाइल टावर से चोरों ने हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार रात पबरसा मार्ग पर पुलिस रात गश्त कर रही थी। इस दौरान पुल...