जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- अरवल, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर महेंद्र शर्मा एवं जिला जनित पदाधिकारी डाक्टर बैजनाथ प्रसाद के सेवानिवृत होने पर सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय की अध्यक्षता में सभागार में विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि दोनों पदाधिकारी का कार्य काफी सराहनीय रहा है। इन्होंने पूरी ईमानदारी और लगन के साथ स्वास्थ्य विभाग का सभी काम किया है। उनके कार्यों की हमेशा सराहना की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी दोनों पदाधिकारी से सीख लें। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...