सीतापुर, सितम्बर 1 -- सीतापुर। सिधौली व रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरों ने धावा बोला। चोर अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 23 लाख से अधिक के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। सुबह घटना की सूचना पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। सिधौली संवाद के अनुसारग्राम खरवालिया निवासी मिथिलेश तिवारी पुत्र मुरारी लाल तिवारी अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहकर कार्य करते हैं। उनकी 15 वर्षीय पुत्री गांव में बने मकान में अकेले रहती थी। परिजनों के अनुसार वह रात में चाचा अतुल के घर सोने चली जाती थी। शनिवार की रात चोर दीवार फांद कर घर में घुस गए और कमरों का ताला तोड़कर अलमारी, बड़े बक्सा सहित पूरे घर को खंगाल डाला कीमती जेवर, नगदी समेत कीमती बर्तन उठा ले गए। लड़की जब सुबह घर खोलने के लिए पहुंची तब सामान बिखरा देख कर दंग रह गई। पर...