अंबेडकर नगर, जून 6 -- जहांगीरगंज। थाना क्षेत्र के सोलहवां गांव में चोरों ने एक हफ्ते पहले भी दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पार कर दी थी। गांव निवासी राजेश सिंह के घर से तीन जोड़ी चांदी के पायल, एक अंगूठी, चेन और 25 हजार नगद रुपए चोरी गया था। चोरों ने उसी रात में ही राजेश सिंह के चचेरे भाई मनीष सिंह के घर पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और 20 हजार रुपए नगद, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी और कान का एक जोड़ी टप्स पार कर दिया था। पुलिस दोनों घटनाओं का खुलासा अभी कर भी नहीं पाई थी कि चोरों ने फिर से उसी गांव में वारदात को अंजाम दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...