नई दिल्ली, अगस्त 19 -- केरल के पलियेक्करा में खराब सड़क के बाद भी टोल वसूली के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को लेकर भी अहम टिप्पणी की। चीफ जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि यदि दो घंटे भी बारिश हो जाती है तो दिल्ली में सब चौपट हो जाता है। सड़कों पर लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यदि इस तरह फंसना ही है तो फिर उनका टोल टैक्स आदि भुगतान करने का क्या फायदा है और ऐसा क्यों किया जाए। इस बेंच में जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया भी शामिल थे। बेंच ने केरल के पलियेक्करा टोल प्लाजा में कलेक्शन को सस्पेंड करने के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह बात कही। यह अपील NHAI की ओर से दाखिल की गई थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने भी यही दलील दी थी कि यदि हाईवे का वह स्ट्रेच ही खराब ...