मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- खंडोआ गांव के पास में रविवार को दो घंटे के अंतराल में एक महिला और एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे से दोनों परिवार में कोहराम मचा गया। बिलारी के गांव खंडोआ निवासी 50 वर्षीय नारायण देवी पत्नी रामेश्वर की सवेरे 6 बजे खंडौआ रेलवे ट्रैक के पास में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची, इसका कोई कारण पता नहीं लग सका। महिला के पति रामेश्वर ने बताया कि रविवार की सवेरे 6 बजे वह खेत पर धान की फसल देखने के लिए गई थी। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद जब घर पर नारायण देवी को नहीं देखा तो परिवार के लोग ढूंढने के लिए निकले। तब खंडौआ रेलवे ट्र...