एटा, जुलाई 15 -- मेडिकल कालेज में मरीज, तीमारदारों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार दोपहर 11 बजे से लेकर एक बजे तक इंटरनेट नेटवर्क ठप रहने से लंबी-लंबी लाइन लग गईं। गर्मी में मरीज, तीमारदार पर्चा बनाने के लिए पसीने से तर-बतर नजर आई। लाइन में जगह न मिलने पर मरीज फर्श पर बैठ गए। मंगलवार को मेडिकल कालेज की डाकबगलिया स्थित चिकित्सा विंग में सुबह आठ बजे से ही मरीजों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। दस बजे तक मेडिकल कालेज में सैकड़ों मरीज, तीमारदार जा पहुंचे। मेडिकल कालेज पहुंचे मरीज, तीमारदार रोगी पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे। देखते ही देखते मरीज, तीमारदारों की लाइन दरवाजे से बाहर तक जा पहुंची। इसी दौरान अचानक इंटरनेट नेटवर्क जाने से पर्चा बनवाने को लाइन में लगे मरीज, तीमारदार परेशान हो गये। बड़ी तादात में मरीज, तीमारदार हो...