रामपुर, नवम्बर 6 -- शासन ने लोक निर्माण विभाग को दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 75 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। यह दोनों सड़कें स्वार और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की हैं। प्रांतीय खंड को 41.14 लाख और निर्माण खंड के लिए 33.85 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रांतीय खंड स्वार विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला टंडोला टांडा से ग्राम सेंटाखेड़ा मार्ग का निर्माण करा रहा है। इसकी कुल लंबाई 1.800 किलोमीटर है। जिसके निर्माण की लागत 1.37 करोड़ रुपये है। इसमें से 41.14 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। वहीं निर्माण खंड की ओर से रामपुर विधानसभा में चिकटी रामनगर रोड से चिकना संपर्क मार्ग दूरी कुल 1.600 किलोमीटर के लिए 1.12 करोड़ में से 33.85 लाख रुपये जारी हुए हैं। धनराशि अवमुक्त हो जाने के बाद ग्रामीण संपर्क मार्गों के निर्माण मे...