हाजीपुर, मई 27 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज में दो गुटों में हुई मारपीट में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। मारपीट के आरोप में दोनों तरफ से मिले आवेदन पर पुलिस ने 9 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी में परमेशवर साह ने तरुण शाह के अलावा अन्य तीन व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जख्मी करने की बात कही है। मारपीट के दौरान बचाने आई बहू, पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार कर मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है। इसी तरह दूसरी प्राथमिकी में तरुण कुमार ने टुनटुन साह के अलावा अन्य चार व्यक्तियों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि सभी आरोपी एकमत होकर मारपीट किए और चाकू से जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...