मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- कुढ़नी। फकुली थाने के फतेहपुर में शुक्रवार को जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें फतेहपुर निवासी जितेंद्र सिंह, पुत्र सत्यम कुमार, भतीजा मधुकर आशीष, राजेश्वर सिंह, पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ छोटे जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पीएचसी में भर्ती कराया। फकुली ओपी प्रभारी विष्णु पांडे ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...