मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो गुटों के बीच जबरदस्त झड़प होती दिखाई दे रही है, जिसमें युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे, बेल्ट से हमला करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के दो दर्जन से अधिक लोग आपस में भिड़ गए, जिससे हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए और मामला जानलेवा संघर्ष जैसा बन गया। बीच-बचाव के लिए कुछ महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन इसके बावजूद मारपीट जारी रही। पूरी घटना पास में लगे बंद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो कोतवाली कटघर थाना क्षेत्र के करूला जाहिदनगर गली नंबर छह का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...