जौनपुर, जून 14 -- बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में शुक्रवार की रात भीषण चोरी हुई है। लाखों रुपये के आभूषण चोर उठा ले गए। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। क्षेत्र के पूरा मुकुंद निवासी रिटायर्ड रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह के घर चोरों ने दो घरों में सो रहे परिजनों के कमरे को बाहर से बंद कर दो घरों में आलमारी तोड़कर उसमें रखा नगदी सहित लगभग 40 लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बिठुआ खुर्द निवासी महेंद्र यादव के घर में छत के सहारे अंदर घुसकर दो कमरों का ताला तोड़कर आलमारी में रखा नगदी सहित 30 लाख से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। दोनों घटनाओं में पहुंची फोरेंसिक टीम पहुंचकर नमूना लिया। सीओ विवेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरबिंद कुमार पांडेय मामले क...