गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को निगम क्षेत्र के विकास की कड़ी में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की बड़ी सौगात दी। मेयर ने गांव नैनवाल और बार गुर्जर में नवनिर्मित आधुनिक वाटर आरओ प्लांट का औपचारिक उद्घाटन किया। यह प्लांट एक निजी कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत करीब 20 लाख रुपये की लागत से लगाए गए हैं। आरओ प्लांट के शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने कहा कि स्वच्छ जल केवल जरूरत नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर पानी की गुणवत्ता एक बड़ी चुनौती रहती है, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। मेयर ने कहा कि इन आधुनिक प्लांट के लगने से नैनवाल और बार गुर्जर के न...