प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापन में फेरबदल किया गया है। आदेश के अनुसार हंडिया के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभाशंकर पांडेय को तत्काल प्रभाव से विकास खंड धनूपुर का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, धनूपुर के खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार को विकास खंड बहरिया में पदस्थापित किया गया है। दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने विकास खंडों में सभी कार्य एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करें। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...