गंगापार, दिसम्बर 22 -- कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर दूसरे की जमीन खरीदने व बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के तहरीर व एसडीएम मेजा की संस्तुति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बा निवासी अब्बास अली ने एसडीएम मेजा से शिकायत की कि मांडा खास में उनकी पैतृक जमीन है। उस जमीन पर वे काबिज भी हैं, लेकिन भारतगंज कस्बे के कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद मुर्तजा खां पुत्र रज्जब खां ने अनधिकृत रूप से कूट रचित दस्तावेजों के सहारे उनकी जमीन भारतगंज कस्बे के वार्ड 11 निवासिनी शिफा फातिमा पुत्री सिराजुद्दीन खान के पक्ष में रजिस्ट्री कर दी। जांच के बाद एसडीएम मेजा के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेजों के सहारे दूसरे की जमीन रजिस्ट्री सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज...