बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच जिले के रामगांव थाने के टेपरहा के निंदूरपुरवा गांव में दो बच्चों की नृशंस हत्याकर खुद परिवार संग जिंदा फूंकने के मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है। मृतक दो बच्चों में एक के चाचा हीरालाल ने आठ लोगों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में मृतक विजय मौर्या और उसके खानदान, उनके संग साथियों के सात सदस्य शामिल हैं। इनमें से पुलिस ने गुरुवार को दो और लोगों को हिरासत में लिया है। तीन पहले से ही पुलिस की हिरासत में थे। रामगांव थाने के निंदूरीपुरवा टेपरहा में बुधवार को सुबह हुए जघन्य नरसंहार मामले मे मृतक किशोर सूरज के चाचा हीरालाल ने मुख्य आरोपी विजय पुत्र परमेश्वर, उसके भाई अजय, जितेंद्र पुत्र मिथलेश, बलराम पुत्र मिथिलेश, बहादुर पुत्र अज्ञात, श्रवण पुत्र बहादुर, गुड्डू ...