मुजफ्फर नगर, जून 12 -- कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना रोड के समीप स्कूटी से गांजा लेकर जा रहे हैं एक युवक को पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी सवार दिलशाद पुत्र बशीर निवासी कुकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, हाल निवासी ईदगाह के पास कस्बा व थाना शाहपुर को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया है, जो स्कूटी से खतौली में सप्लाई करने आया था। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...