लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कैरो प्रखंड में विकास और जनसुविधा को सरकारी तंत्र ने इस कदर दरकिनार करके रखा है कि महज दो किलोमीटर जर्जर सड़क की वजह से ग्रामीणों को 19 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। सढ़ाबे पंचायत की खरता-मेलानी सड़क का यह हाल है। यह सड़क खरता, टाटी, दुमरटोली, चाल्हो, ऐड़ादोन सहित कैरो प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ती है। अन्य कई जगहों से आने-जाने वाले राहगीरों, स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं, किसान, मरीजों के लिए खरता-मेलानी सड़क से रांची जिला के अलग अलग जगह व रांची आने जाने के लिए सबसे सीधा और नजदीकी रास्ता है। झारखंड के वीर शहीदों में एक वीर बुधु भगत की जन्म स्थली सिलागांई भी इसी रास्ते में आता है। कैरो प्रखंड के ज्यादातर छात्र-छात्राओं का कॉलेज व किसानों को अपने उत्पाद बेचने के ...