मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को वृंदावन और जैंत क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए चल रहे दुकानों, इमारतों और निर्माणों को सील किया, वहीं दो बड़ी कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन के आदेश के बाद प्राधिकरण की टीम ने सुनील भदौरिया द्वारा वृंदावन रोड पर आईटीआई कालेज के सामने आनन्दा कालोनी पर कार्रवाई करते हुए दो मकानों को सील किया। इसके साथ ही मयूर संरक्षण के सामने घनश्याम सिंह द्वारा दुकान गौरव वाष्णेय के 200 मीटर में बनाए जा रही दुकान और मकान पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इन सभी निर्माणों को पूर्व ...