सिद्धार्थ, जून 11 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग पर हरियाली ढाबा से करीब सौ मीटर आगे सोमवार की देर रात दो कारों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। वहीं दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को लेकर उपचार कराने चले गए। बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बुढ़ौवा गांव निवासी राम ललित यादव (52) पुत्र राम प्रसाद यादव व आज्ञाराम(51) पुत्र सुग्रीव प्रसाद सोमवार की देर रात शादी समारोह से वापस भवानीगंज से गौरा चौकी होते हुए कार से घर जा रहे थे। वहीं डुमरियागंज थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी शमशाद अहमद पुत्र जर्रार अहमद अपनी पत्नी शबनम के साथ रिश्तेदारी से अपने गांव वापस आ रहे थे। अभी वह हरियाली ढाबा के पास ही पहुंचे थे कि अचानक दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें ...