मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के चंदन नगर थाने की पुलिस बुधवार को शहर पहुंची। एसआई मनोज भदौरिया ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग लेकर जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। वहां मुजफ्फरपुर नंबर से जारी एक स्कॉर्पियो व एक स्विफ्ट डिजायर कार के बारे में जानकारी मांगी। डीटीओ कार्यालय से दोनों गाड़ियों के वाहन मालिक का नाम पता व रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी जुटाने के बाद एमपी पुलिस वापस लौट गई। बताया जाता है कि दोनों वाहनों को लेकर मध्यप्रदेश के चंदन नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पर मुजफ्फरपुर का नंबर प्लेट लगा हुआ है। इसी के सत्यापन को लेकर एमपी पुलिस शहर पहुंची थी। नगर थानेदार कमलेश कुमार का कहना है कि मध्यप्रदेश की पुलिस डीटीओ कार्यालय से दो वाहन के नंबर का सत्यापन के लिए आई थी। क...