औरैया, दिसम्बर 27 -- गुजरते साल में शासन ने नगर पंचायत दिबियापुर को एक और बड़ी सौगात दी है। औरैया रोड स्थित ककराही पुलिया के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की दिव्यता और भव्यता बढ़ाने के लिए शासन ने वंदन योजना के अंतर्गत करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से मंदिर परिसर का कायाकल्प होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने शनिवार को बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा वंदन योजना के तहत प्राचीन हनुमान मंदिर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपये के खर्च को वित्तीय स्वीकृति दी गई है। नगर पंचायत ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है। नए वर्ष की शुरुआत में कार्य प्रारंभ कराकर छह माह के भीतर सभी काम पूरे कराने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अनुसार मंदिर परिसर ...