अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। जर्जर हाल नौगावां सादात-अमरोहा मार्ग से राजा अब्बास अली होते हुए इकरार नगर चुपसा आबादी वाया मंडी धनौरा-अमरोहा-ठाकुरद्वारा संपर्क मार्ग का 1.8 करोड़ रुपये से नवनिर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ईदगाह से फाजलपुर की ओर मंडी धनौरा-अमरोहा-ठाकुरद्वारा मार्ग के नवनिर्माण पर भी 75.31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों मार्गों के नवनिर्माण को शासन की मंजूरी के बाद करीब दो करोड़ रुपये की लागत से सफर की राह आसान होने जा रही है। नौगावां सादात-अमरोहा मार्ग से राजा अब्बास अली होते हुए इकरार नगर चुपसा आबादी वाया मंडी धनौरा-अमरोहा-ठाकुरद्वारा संपर्क मार्ग बीते कई साल से जर्जर हालत में है। संपर्क मार्ग पर बने गहरे गड्ढों के वजह से क्षेत्र के दर्जनभर गांवों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग लंबे समय से मार्ग ...