मेरठ, सितम्बर 18 -- कारोबार में साझेदारी का झांसा देकर भाई और भतीजे ने दो करोड़ रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर घर से बुलाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता महिला शाहना की शिकायत पर कोतवाली थाने में भाई अहसान भतीजे चांद, दिलशाद, फैजान के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे की हत्या कराने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। लिसाड़ीगेट श्यामनगर बीस फुटा दीवान जी शरीफ वाली गली निवासी शाहना पत्नी मौ रईस ने बताया कि शाहना पत्नी मौ रईस ने बताया कि पति से कारोबार में साझेदारी के नाम पर भाई चांद और भीतजे और अन्य लोगो के साथ मिलकर धोखाघड़ी कर दो करोड़ रुपये हड़प लिए थे। इस मामले में लिसाड़ीगेट थाने में बीते 2024 में धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जो कि न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इस माम...