मधुबनी, दिसम्बर 23 -- झंझारपुर/मधेपुर,निज प्रतिनिधि। मधेपुर बाजार के संगत चौक स्थित आमने-सामने दुकान कर रहे दो कपड़ा दुकानदारों के बीच मंगलवार दोपहर में हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक दुकानदार पर चाकू से हमला किया गया, जबकि दूसरे के साथ लात-घूंसे और डंडे से प्रहार किया गया। घटना में चाकू लगने से संगत चौक निवासी पवन कुमार नायक के पुत्र 19 वर्षीय सरोज कुमार नायक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं मारपीट में विश्वनाथ साह के पुत्र 35 वर्षीय बब्लू कुमार गुप्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मधेपुर थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल मधेपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफ...