मधुबनी, सितम्बर 4 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने की पुलिस ने दलदल गांव में दो देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस व एक बाइक के साथ दो बदमाश पिता-पुत्र को धर-दबोचा। एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस घर से तथा एक लोडेड देसी कट्टा दरवाजे पर खड़ी बाइक के सीट के नीचे से बरामद किया गया। यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई आयुष कुमार झा, एसआई सोमी कुमारी तथा एएसआई राज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने दलदल गांव में मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की। धराया बदमाश दलदल गांव का निवासी पिता-पुत्र मंगल चौपाल(47) तथा भगवान चौपाल(21) बताया गया है। यह जानकारी बुधवार अपराह्न भेजा थाना पर झंझारपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे भेजा पुलिस को गुप्त...