छपरा, नवम्बर 1 -- छपरा। विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दो और शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अब तक जिले में कुल नौ शिक्षकों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. जफर हुसैन, प्रभारी प्रधानाध्यापक (विशिष्ट शिक्षक), रामानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर सुवर्णा, दिघवारा के विरुद्ध शिकायत मिली थी कि उन्होंने एक खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जांच में यह आरोप सही पाया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भ...