मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। बिना पंजीकरण वाले अस्पतालों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद लगातार कार्रवाई का चल रही है। शुक्रवार को चिरैयाकोट और घोसी क्षेत्र के मझवारा में छापेमारी के दौरान दो अस्पताल सील किया गया। अबतक टीम के सदस्यों ने 36 अस्पताल सील किया है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में बिना पंजीकरण वाले अस्पतालों में लगातार मरीजों की मौत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त रुख के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। शुक्रवार को छापेमारी की कार्रवाई चिरैयाकोट और घोसी के मझवारा में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...