कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज,संवाददाता। विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में लापरवाही और अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने पर सख्त रुख अपनाया। बैठक में ग्राम पंचायतों के ऑडिट और अभिलेखों की समीक्षा के दौरान अनियमितताएं सामने आने पर दो एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने तथा तीन ग्राम सचिवों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत चौराचांदपुर द्वारा ऑडिट से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इस मामले में सचिव अशोक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे, लेकिन एडीओ पंचायत सदर द्वारा अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सीडीओ ने एडीओ पंचायत सदर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और संबंधित कर्मचारी के विर...