हाथरस, दिसम्बर 26 -- जिलाधिकारी हाथरस की अध्यक्षता में हाथरस के ग्राम राजपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में कृषक प्रेमचंद पुत्र नन्नूमल निवासी राजपुर एवं गिरिराज द्वारा खाद को लेकर अनियमितता एवं ओवररेटिंग की शिकायत की। डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण कर हकीकत परखी। दो खाद भंडारों का निरीक्षण किया तो अनियमितता निकलकर आई। दोनों खाद भंडारों के लाइसेंस निलंबित कर दिये। वहीं चार नमूले लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। शिकायत मिलने पर डीएम अतुल वत्स के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा ग्राम पुरा कला में स्थित अंकित खाद भंडार का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण में दुकान मालिक उपस्थित मिले। स्टॉक एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया जो कि अपूर्ण पाए गए , तत्काल जिला कृषि अधिकारी द्वारा अंकित खाद भंडार के लाइसेंस को तत्काल प्र...