रांची, अगस्त 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली मेन रोड स्थित भरत इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिक नामक दुकान से दो उचक्के झांसा देकर 16 हजार रुपये का बिजली तार लेकर फरार हो गए। घटना सोमवार को दिन के डेढ़ बजे की है। दुकानदार के अनुसार, दो लोग दुकान पर आए एंकर कंपनी का चार बंडल बिजली का तार लेकर कहा मुरी में रेलवे में मेरा कॉन्ट्रैक्टर का काम चल रहा है। दोनों उचक्कों ने दुकानदार से कहा कि आप बिल बनाकर दे दीजिए। जैसे ही दुकानदार बिल बनाने लगा तभी एक उचक्का तार लेकर दुकान से सड़क की ओर चला गया। जब दुकानदार ने टोका कि बिना पैसे दिए क्यों जा रहे हैं तो उसने अपने दोस्त को दिखाकर बोला अभी देते हैं और बाइक से रांची की ओर भाग गए। जबतक दुकानदार पीछा करने के लिए बाइक स्टार्ट की तबतक दोनों काफी दूर जा चुके थे। इस मामले में लिखित शिकायत दुकानदार ने सिल्ली थान...