किशनगंज, जनवरी 23 -- ठाकुरगंज। बिहार-बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे किशनगंज जिले के गलगलिया तथा जिला मुख्यालय के समीप फरिंगगोला में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने की तैयारी है। यह जानकारी गुरुवार की शाम गलगलिया व फरिंगगोला चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विवेकानंद ने दी। उन्होंने बताया कि इन चेक पोस्टों के निर्माण से सीमा क्षेत्र में जांच व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकेगा। आईजी विवेकानंद ने कहा कि प्रस्तावित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर जीएसटी, खनन विभाग, परिवहन विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, सीमा शुल्क, आव्रजन विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी संयुक्त रूप से वाहनों और सामानों की जांच करेंगे। इससे न केवल राज...